Friday, April 18, 2025
Samastipur

“निर्माण कार्य धीमी:समस्तीपुर में 40 करोड़ की लागत से बन रहा मॉडल अस्पताल:मरीजों को PMCH और DMCH जाने से छुट्टी

समस्तीपुर में सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल की आधार शिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में रखी थी। भवन को एक वर्ष के अंदर बन कर तैयार होना था। लेकिन करीब पांच साल गुजरने के बाद भी सिर्फ अस्पताल का भवन निर्माण चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में 500 बेड होगा। वहीं, इस अस्पताल के बनने में कम से कम दो से तीन सालों का समय लग सकता है।जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। एक ही छत के नीचे लेबर रूम, ओटी, पेइंग वार्ड, लिफ्ट, रैंप का निर्माण कराया जाएगा।

गंभीर मरीजों को पटना रेफर करने की नहीं होगी जरूरत

सदर अस्पताल के डेवलपमेंट होने पर मरीजों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। सीएस ने बताया कि लिफ्ट और रैंप बन जाने के बाद मरीजों को लाने ले जाने में काफी सुविधा होगी। खासकर सिजेरियन पेशेंट के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी। हॉस्पिटल में 20 बेड का आईसीयू भी बनाया जाएगा। जहां गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रखा जाएगा।

डॉक्टर और कर्मचारी की संख्या भी बढ़ेगी साथ ही अन्य मेडिकल कर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे गंभीर मरीजों को रेफर करने का झंझट भी खत्म हो जाएगी। इससे गंभीर मरीज को पटना, दरभंगा रेफर करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। यहां मेडिकल कॉलेज की तरह सुविधा मिलेगी।

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा कि मॉडल अस्पताल निर्माण को लेकर अभी तय सीमा नहीं रखी गई है। चल रहे निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!