Friday, April 18, 2025
Patna

बिहार की पहली मेट्रो का किराया होगा इतना, स्टेशन पर फूड कोर्ट शॉपिंग एरिया में अत्याधुनिक सुविधाएं

Patna Metro: पटना की सड़कों पर अब भीड़ नहीं मेट्रो दौड़ेगी. बिहार को उसकी पहली मेट्रो सेवा मिलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजधानी पटना में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच तीन कोच वाली मेट्रो की पहली लाइन दौड़ने के लिए तैयार है.

करीब 19,500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस मेगा प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. ईस्ट-वेस्ट (16.94 किमी) और नॉर्थ-साउथ (14.45 किमी). कुल मिलाकर 34.39 किमी में मेट्रो दौड़ेगी. पहले फेज में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे. 6 स्टेशनों पर ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है.

शुरुआत में होंगे 3 कोच, किराया 10 से 60 रुपया
शुरुआत में मेट्रो में तीन कोच होंगे, जिसमें 150 लोग एक बार में बैठ सकेंगे. जरूरत के हिसाब से कोच की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है. किराया 10 से 60 रुपए तक तय किया गया है, जिसमें कम दूरी पर ज्यादा किराया और लंबी दूरी पर कम किराया का फॉर्मूला लागू होगा. सरकार जल्द फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम दर तय करेगी.

मेट्रो में मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को हाईटेक बनाया जा रहा है. मेट्रो कोच में एयर कंडीशनिंग, CCTV, वाई-फाई, चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं होंगी. मेट्रो स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और पार्किंग की व्यवस्था होगी. मोबाइल ऐप के ज़रिए रूट देखने और टिकट बुकिंग जैसी सुविधा भी मिलेगी.

पहला मेट्रो कोच महाराष्ट्र से अगले महीने पटना पहुंचेगा, जबकि दूसरी मेट्रो का निर्माण बेंगलुरु में जारी है. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के अनुसार, पटना मेट्रो दिल्ली मेट्रो जैसी सभी सुविधाओं से लैस होगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!