Friday, April 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत,साजिश से की गई हत्या

शिवाजीनगर।थाना अंतर्गत परसा पंचायत के इजराहा चौर में मंगलवार की सुबह प्राइवेट बिजली मिस्त्री का शव को लोगों ने संदिग्ध हालात में देखा। इसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि संतोष कुमार झा का शव संदिग्ध हालत में दो पोल के नीचे खेत में पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी शिवाजीनगर पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटे लाल सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मृतक की पहचान बोरज गांव वार्ड 10 निवासी स्वर्गीय राजकुमार झा के पुत्र संतोष कुमार झा ( 46 वर्ष) की रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा हत्या कर खेत में फेंकने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोसड़ा बहेड़ी मुख्य पथ के बरियाही पुल के समय करीब एक घंटा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन व वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद रोसड़ा इंस्पेक्टर मनोज कुमार लोगों को समझा बूझकर जाम को खाली कराया।

घटना स्थल पर समस्तीपुर एफएसएल की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया। वहीं मुजफ्फरपुर डॉग स्कवायड की टीम पहुंचकर इजराहा चोर का कई जगहों का मुआयना किया। करीब 7 घंटे के बाद शिवाजी नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। मृतक संतोष झा परिवार में कमाने वाला इकलौता था उसी के कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था मृतक के दो पुत्र है। पत्नी रूमाना देवी पुत्र गौरव झा एवं सौरभ झा है। पत्नी रूमाना देवी के रो रो कर बुरा हाल था। हत्या है या करंट से मौत हुई है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ्रसे होगी।

एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को घटना स्थल पर रोसडा़ डीएसपी सोनल कुमारी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, हथौड़ी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप, सिंघिया थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, एएसआई हंसराज राम, एसआई राहुल कुमार, हसनपुर थाना एसआई रमेश कुमार, समस्तीपुर एफएसएल टीम, मुजफ्फरपुर ड्रग स्क्वायर की टीम मौजूद थे। डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि थाना अध्यक्ष द्वारा दलबल के साथ परसा चौर में पहुंचकर शव का सत्यापन किया गया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!