नवनिर्मित मंदिर में माँ काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माता के जागरण में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
दलसिंहसराय। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18, रामपुर जलालपुर के तेल डिपो चौक पर नवनिर्मित मंदिर में माँ काली प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन माता के जागरण के साथ किया गया। आर एल महतो बी एड कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, राम सागर महतो, पंकज महतो, अरुण कुमार एवं मंदिर कमिटी के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। वहीं कलाकरों का स्वागत चुनरी ओढ़ाकर अर्चना पंकज द्वारा किया गया।
जागरण में मोतिहारी से आये भजन एवं नृत्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसमें देर रात तक जागरण का आनंद लेते ग्रामीण श्रद्धालु तालियां बजाते रहे। इस कार्यक्रम से पूर्व माता काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हवन के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। जिसके बाद 551 कन्याओं के साथ कलश विसर्जन हेतु शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने ग्राम का भ्रमण करते हुए चकदेवी पोखर पर कलश विसर्जित किया। वहीं इस शोभायात्रा में शामिल सभी कन्याओं को भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंती देवी, वार्ड पार्षद बलराम पंडित एवं गजेंद्र सिंह के अलावे अनीश गौरव, रामाश्रय महतो, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, मंदिर कमिटी के राम वृक्ष महतो, उपेन्द्र सिंह, विजय महतो, राम पुकार महतो, सीता राम पंडित, उमेश प्रसाद सिंह, शंकर महतो, सोने लाल महतो, उपेन्द्र पंडित, राम कृपाल महतो, अजय शर्मा, संतोष सुमन, कारू राय, पवन राय, गोपाल शर्मा, आशुतोष कुमार, विजय सिंह, महेंद्र राय, नरेश प्रसाद सिंह, राकेश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।