दलसिंहसराय:आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सेवाओं का लिया जायजा
दलसिंहसराय।प्रखंड अंतर्गत केवटा पंचायत में पीरामल फाउंडेशन से राज्य स्तरीय सीनियर प्रोग्राम मैनेजर शिवानी सिंह द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत वृद्धि निगरानी दिवस एवं आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया गया.
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 125, 124 एवं 121 पर आईसीडीएस द्वारा दिए जा रहे हैं विभिन्न सेवाओं का उन्होंने जायजा लिया.जिस क्रम में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा क्षेत्र के सभी बच्चों का नियमित नियमानुसार वृद्धि निगरानी, कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों का पहचान, पोषण पुनर्वास केंद्र रेफरल, परामर्श एवं स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा का जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव दिए.
इसके साथी ही लाभार्थियों से आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दिए जा रहे हैं सेवाओं का जानकारी लिए. इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा केवटा पंचायत में पंचायत लेड इंटरवेंशन अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा हुई. मौके पर मुखिया कंचन कुमारी,जनप्रतिनिधि नीरज कुमार ठाकुर,प्रोग्राम ऑफिसर जयशंकर चौधरी,प्रोग्राम लीडर केशव कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम कुमारी,उप मुखिया दिवाकर चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी एंव सभी आंगनबाड़ी सेविका,आशा,लाभार्थी एवं समुदाय के लोग उपस्थित थे.