Friday, April 18, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

आज का मौसम:बिहार के 19 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट,आकाशीय बिजली से पति-पत्नी और बेटी की मौत

पटना.बिहार के 19 जिलों में आज यानी मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 50 से 60KM प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।वहीं जिन 14 जिलों में यलो अलर्ट है, वहां 40 से 50KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 18 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिससे प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव हो सकता है।

 

आकाशीय बिजली से परिवार के 4 लोगों की मौत

अरवल में आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। सोमवार की शाम वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से पिता अवधेश यादव (48), पत्नी राधिका देवी (45) और बेटी रिंकू कुमारी (18) ने मौके पर दम तोड़ दिया.घटना के वक्त मौजूद लोगों की माने तो बारिश शुरू होते ही तीनों खेत में रखा गेहूं का बोझा लेने गए थे। बारिश तेज होने पर सभी खेत के पास बने पुआल के टाल के नीचे जाकर बैठ गए। अचानक से आकाशीय बिजली गिरी। बिजली के गिरते ही पुआल में आग लग गई और तीनों जिंदा जल गए। वहीं गोपालगंज के कोटवा गांव में भी ठनका गिरने से एक शख्स की मौत हो गई।

गेहूं, मक्का और आम की फसल हुई बर्बाद

बेमौसम बारिश और ओला गिरने से रबी फसलों काे ‎नुकसान पहुंचा है। सोन के किनारे गेहूं, मक्का की फसल बर्बाद हो गई है। अप्रैल में हुई बारिश की वजह से किसानों को‎ पहले ही नुकसान झेलना पड़ा था। इस महीने ‎में दो बार बारिश हाेने से फसलों को‎ नुकसान पहुंचा है। वहीं, तेज हवा से आम‎ भी झड़ गए हैं।

आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की अपील

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव दिख रहा है। इससे राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की घटनाएं हो रही हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। आकाशीय बिजली और आंधी से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम बिगड़ने की स्थिति में घर के अंदर रहें।

छपरा, बांका समेत 3 जिलों में गिरे ओले

सोमवार दोपहर बाद बिहार के 10 जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया। पटना, छपरा, अरवल, बांका, नालंदा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद और कैमूर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान छपरा, बांका समेत तीन जिलों में ओले भी गिरे।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!