Saturday, April 19, 2025
MuzaffarpurPatna

“वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग:’संविधान बचाओ संकल्प जुलूस’ निकाला,सरकार के खिलाफ लगाए नारे

“मुजफ्फरपुर।वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों में रोष है। इसी कड़ी में ‘संविधान बचाओ संकल्प जुलूस’ निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जुलूस हरिसभा चौक से डीएम कार्यालय में संपन्न हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता और जुलूस के आयोजक सूरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश के संविधान को कुचलने का काम कर रही है।

इसे अल्पसंख्यक, दलित, शोषित किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए मुजफ्फरपुर में वक्फ संशोधन बिल लागू करने के विरोध में ऐतिहासिक जुलूस का आयोजन किया गया है। जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

मोदी सरकार बाबा साहेब के संविधान को तोड़ना चाहती

आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। पूरा देश उन्हें तन मन से याद कर रहा है। अब बाबा साहेब की जरूरत बहुत जल्द इस मुल्क के बहुजनों को पड़ने वाली है, क्योंकि बाबा साहेब ने जो संविधान इस देश को दिया उस संविधान पर मौजूदा मोदी सरकार बाबा साहेब के संविधान को तोड़ना चाहती है। वो सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है। हमलोग बाबा साहेब के वंशज हैं। हमलोग संविधान को मानने वाले हैं। इसलिए हमलोग यह मानते हैं कि वक्फ कानून बाबा साहेब के संविधान पर हमला है। इसलिए बाबा साहेब के जितने भी चाहने वाले तमाम लोग आज सड़कों पर उतरकर मजबूती के साथ मांग उठा रहे हैं।

केंद्र सरकार इस देश को उस मनो स्मृति के सहारे चलने चाहती है जिसमें दलित और अतिपिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है।

वक्फ कानून को सरकार को वापस लेना होगा। हमलोग पूरे बिल का विरोध कर रहे हैं। सरकार मुसलमानों की चिंता करना छोड़ दे। मुसलमानों वोट दिया है क्या? मुसलमानों की चिंता आल्हा कर लेंगे। कल कह दिया जाएगा कि मंदिर और मठ के लिए कानून लेकर आएंगे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!