“गांव की बिटिया अनामिका उपाध्याय बनीं एमबीबीएस डॉक्टर,दिया बधाई
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की बिटिया अनामिका अब बन गई डॉक्टर अनामिका उपाध्याय।गृहिणी मां उषा उपाध्याय व जीएसटी के लीगल एडवाइजर अवध किशोर उपाध्याय की पुत्री अनामिका गांव के सम्पन्न किसान स्व. वासुदेव उपाध्याय की पौत्री है।भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री) द्वारा एमबीबीएस की डिग्री और तीन स्वर्ण पदकों से अनामिका को सम्मानित होने की खबर से पुरे गांव में खुशी की लहर छा गई है।
सोशल मीडिया से लेकर निजी तौर पर अनामिका के परिजनों को लोग बधाइयां दे रहे हैं। गांव के मनसापूरण व विकास मंच माधोपुर के नाम से संचालित सोशल मीडिया पोस्ट पर ग्रामीणों ने बधाई देते हुए लिखा है कि हम सब की बिटिया अनामिका परिवार ,गांव और समाज का नाम रोशन किया है। 2019 में स्वाध्याय के बल
पर नीट में सफलता हासिल कर अनामिका ईएसआईसी मेडिकल कालेज हास्पिटल फरीदाबाद से पढ़ाई पुरी की और मेडिकल कालेज में विभिन्न अवसरों पर आयोजित कई डिबेट में अपने बैच में ओवर ऑल रैंक में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसके लिए स्वर्ण पदक संस्थान से अनामिका को मिला है।