Monday, April 28, 2025
Patna

NH 120 पर दो ट्रकों की सीधी टक्कर, केबिन काट कर निकाला गया ड्राइवर का शव

Road Accident: बक्सर. पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि संभवतः चालक को झपकी आ गई होगी, जिससे वह सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख सका और पीछे से जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि, पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रविवार की सुबह बक्सर जिले के एनएच 120 पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. डुमरांव-बिक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर कोरान सराय थाना गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के परखचे उड़ गए. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन को काटकर ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया.

बालू लदे खड़े ट्रक से हुई सीधी टक्कर
यह हादसा उस समय हुआ जब एक बालू लदे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरी बालू लदे ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. नासिरीगंज से बालू लेकर आ रही ट्रक ने कोरान सराय थाना गेट से 150 मीटर दक्षिण स्थित एक होटल के सामने खड़े ट्रक में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया.

केबिन काटकर बाहर निकाला गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त ट्रक का केबिन काटकर शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र अजीत यादव ने बताया कि उनके पिता एक सप्ताह पहले यह कहकर घर से निकले थे कि कुछ दिन में पैसे लेकर लौटेंगे. इससे घर की स्थिति सुधारने के लिए कार्य करेंगे, लेकिन यह उनका आखिरी सफर बन गया. चवल यादव चार बच्चों के साथ पूरे परिवार का भरण-पोषण ट्रक चलाकर ही कर रहे थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!