“समस्तीपुर प्रीमियर लीग में समस्तीपुर सिक्सर्स 4 विकेट से विजेता
समस्तीपुर।प्रीमियर लीग सत्र 5 का नौवां मैच शुक्रवार को द डार्क थंडर बनाम समस्तीपुर सिक्सर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डार्क थंडर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए डार्क थंडर की तरफ से साहिल के 19, शाश्वत के 52, आयुष के 20, श्वेतम के 37, गिरधर के 37 और रितिक के 22 रनों के योगदान से 20 ओवर में 4 विकेट के खोकर 196 रन बनाएं।
समस्तीपुर सिक्सर्स की तरफ से सुमन, अनिकेत और शिवम आनंद ने 1-1 विकेट चटकाए। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर सिक्सर्स के तरफ से राजा कुमार के 114 और शिवम आनंद के 59 रनों के योगदान से 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
डार्क थंडर की तरफ से प्रभास ने 3, गिरधर ने 2, अनुराग राय ने 1 विकेट चटकाए। इस मैच में निर्णायक के भूमिका में बिट्टू और जे पी थे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच समस्तीपुर सिक्सर्स से राजा कुमार रहे, जिन्हें संजीव कुमार सिंह और अभिषेक आनंद की तरफ से मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से नवाजा गया। मौके पर एस.पी.एल के अश्वनी वर्मा, प्रणय सिन्हा, अभिषेक आनंद, सतीश, रविकांत आदि मौजूद रहे।