Saturday, April 19, 2025
BegusaraiSamastipur

“मुझे मेरी बीबी चाहिए,मुझे उससे बात करनी है’पत्नी बोली- मैंने दोस्त से मंदिर में शादी कर ली

बेगूसराय.मुझे मेरी बीबी चाहिए, मुझे बस वही चाहिए, मुझे कोई और नहीं चाहिए, मुझे एक बार उस लड़की से बात करनी है।’ये कहते हुए एक मो. शहजाद नाम का एक शख्स गुरुवार दोपहर बेगूसराय सदर अस्पताल में चीखता चिल्लाता रहा। इस दौरान वो लगातार अपनी पत्नी से मुलाकात करने की मांग करता रहा।

दरअसल, बेगूसराय में 27 मार्च को एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने कॉलेज के फ्रेंड से शादी कर ली। अब पति अपनी पत्नी से मुलाकात करने की मांग कर रहा है।इसे लेकर शहजाद ने नींद की 10 से 12 गोलियां खा ली थी। जिसके बाद उसे अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने बिल्डिंग से नीचे कूदकर सुसाइड की धमकी भी दी।

उधर, पत्नी का आरोप है कि उसका शौहर उसके साथ मारपीट करता है, जिससे वह काफी परेशान थी। ढाई साल की बेटी को गोद में लेकर गुरुवार(10 अप्रैल) को अस्पताल पहुंची उसकी पत्नी ने बताया-मैं अपने शौहर की प्रताड़ना से पिछले 5 साल से परेशान थी, इसलिए मैंने अब अपने कॉलेज फ्रेंड से मंदिर में शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती हूं, मुझे मेरे शौहर के साथ नहीं रहना

अब जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव का रहने वाले मोहम्मद शहजाद की शादी साल 2020 में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की रहने वाली एक लड़की आयशा से हुई थी। लड़की अब ढाई साल की बच्ची की मां है।वह 27 मार्च को अपने कॉलेज के समय के दोस्त विकेश पासवान के साथ फरार हो गई। इसके बाद मोहम्मद शहजाद ने 30 मार्च को मुफस्सिल थाना में विकेश पासवान पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया।

मामला दर्ज करने के बाद महिला कोर्ट पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने उसे गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी।इससे पहले मो. शहजाद ने बुधवार (9 अप्रैल) को पुलिस के सामने कुछ दवाई खाली थी। जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जब शहजाद को पता चला कि उसकी पत्नी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची है तो उसे देखकर शहजाद बिफर पड़ा और चीखने-चिल्लाने लगा।

शहजाद की पत्नी ने कहा-
निकाह के बाद से मेरा शौहर दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करता था। खर्च के लिए, इलाज के लिए पैसा मांगती थी, तो नहीं देता था। कहता था कि अपने जिस यार से बात करती हो, उसी से मांग लो, मर जाओ, मां-बाप से कहो, वो इलाज कराएंगे, हम नहीं देंगे।

महिला ने कहा, ’30 मार्च को शौहर ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। 2 अप्रैल को मैं कोर्ट गई और कहा कि मैं शहजाद के साथ नहीं रहना चाहती हूं, विकेश के साथ मंदिर में शादी कर ली है, अब उसी के साथ रहना चाहती हूं।शहजाद बहुत दिनों से मुझे टॉर्चर कर रहा था। घर में मारपीट करता था, मायके जाकर भी मां-बाप भाई-बहन के सामने मारा, लेकिन गलती मेरी थी कि मैं कॉलेज के दोस्त से बात करती थी, इसलिए मेरे मां-बाप ने भी शौहर को मारपीट करने से नहीं रोका।’

छह महीने पहले दिल्ली ले गया, मैंने विकेश से बातचीत बंद कर दी

महिला ने बताया, ‘करीब 6 महीने पहले मेरा शौहर मुझे दिल्ली ले गया, कहा कि चलो वहीं रहेंगे। मैंने भी विकेश से बात करना छोड़ दिया, लेकिन शहजाद ने मुझे दिल्ली में भी प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा।

शादी से पहले उसने कहा था कि दिल्ली में 50 गज जमीन और अपना मकान है, लेकिन जब दिल्ली गए तो कुछ नहीं था। वहां दवा खाकर मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था, मारपीट करता था।उसने बताया, ‘मार्च में हम गांव आए तो वहां भी मारपीट करने लगा। परेशान होकर फिर विकेश पासवान से बातचीत की और उसके साथ चली गई।

लड़की ने बताया-

शहजाद के साथ 2020 में मेरा निकाह हुआ था, ढाई साल की बेटी है। आखिर कितना दिन बर्दाश्त करती, मैंने अपने कॉलेज के दोस्त से शादी कर ली। हम इसके साथ नहीं जाएंगे, हमको और ढ़ाई साल की बेटी को यह मार देगा। आज हमारे ससुराल वाले भी कहते हैं कि शौहर के साथ रह जा। पहले जब हमको प्रताड़ित करता था, सास-ससुर और ससुराल वाले को कहते थे तो वह लोग कहते थे बर्दाश्त करो, घर की बात है घर में रहने दो। ऐसे में मैं अपने घर कैसे जाऊं?

इधर, शहजाद के भाई का कहना है, ‘पति-पत्नी में बन नहीं रही थी। शहजाद टाइल्स मिस्त्री का काम करता है और बीबी के जाने के गम में बुधवार को नींद की 10 से 12 गोलियां खा ली थी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा।’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!