“मौसम अपडेट:बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश-आंधी का अलर्ट:चलेगी तेज हवा,15 अप्रैल तक अलर्ट
“मौसम अपडेट:पटना.बिहार में आज यानी शनिवार को 3 जिलों में भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट है। इसमें किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं।वहीं, 9 जिलों में बारिश-आंधी का यलो अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।पूर्णिया के भवानीपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 74.2 एमएम बारिश हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना है।
दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और सेंट्रल बिहार के अलग-अलग जगहों पर आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 16 अप्रैल से मौसम सामान्य होने के आसार है।
अगले 5 दिनों आंधी-बारिश से राहत नहीं
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया- ‘प्री-मानसून सीजन में इस तरह की घटना होते रहती हैं। ऐसा नहीं है कि ये घटना अचानक से हो गई। मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान कर रखा था।”इस तरह का वेदर अगले 5 दिनों तक आपको देखने को मिलेगा। आज कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना है। उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के अलग-अलग अलर्ट है।’
आकाशीय बिजली गिरने में बिहार दूसरे नंबर पर है। बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिजली गिरती है, लेकिन यहां मौतें ज्यादा होती है। लोगों में जागरूकता की कमी है। बिजली किसी भी वक्त गिर सकती है। इसका दिन या रात से कोई मतलब नहीं होता। हालांकि दिन में ज्यादा नुकसान होता है। जब मौसम खराब होता हैं तो कम से कम आधे घंटे के लिए सभी एक्टिविटी को रोककर सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।
काल बैसाखी से 61 लोगों की मौत
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। उन्होंने तेज बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से हुई 61 मौतों पर सभी जिला पदाधिकारी को शुक्रवार तक ही मदद की राशि पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य में भीषण गर्मी, लू की स्थिति और सम्भावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई।