दलसिंहसराय:बिहार राज्य खाद्य निगम के अनाजों का धर्मकांटा पर किया जाता है कटिंग,सूचना पर अधिकारियों ने किया जांच ।
दलसिंसराय। Kunal Gupta ।बाजार समति स्थित बिहार खाद्य निगम के एमसीआर संग्रह केंद्र से अन्य गोदामों के लिए निक लने वाली अनाजों का कटिंग का गोरखधंधा इन दिनों फल फूल रहा है.एनएच 28 के एक धर्मकांटा पर अनाज की कटिंग की सूचना के बाद दलसिंसराय सीओ राजीव कुमार रंजन और एमओ विवेक कुमार ने धर्मकांटा सहित गोदाम का निरक्षण किया तो कई तरह की गड़बड़ी सामने आया है.एमओ ने बताया कि मिलर से प्राप्त होने वाले अनाज को दलसिंसराय के बाजार समिति स्थित एमसीआर संग्रह केंद्र में रखा जाता है. जहाँ से जिले के अन्य गोदामों के लिए अनाज ट्रांसपोर्टर के माध्यम से भेजी जाती है. सूचना मिली थी कुछ ट्रकों से अनाज को कटिंग कर मोटरसाइकिल से ढोया जाता है.
इस सूचना पर धर्मकांटा पर पहुचकर जांच किया गया जिसमें एमसीआर एक ट्रक जो अनाजो से लदा हुआ था.उस ट्रक पर न तो खलासी मिले न ही गोदाम या ट्रांसपोर्टर का कोई व्यक्ति.उन्होंने ने बताया कि गोदाम से अनाज लेकर निकलने वाली हर ट्रक को तिरपाल से ढकना अनिवार्य है.लेकिन धर्मकांटा पर मौजूद ट्रक जिसपर अनाज था.उसे तिरपाल से नही ढका गया है.जो नियम के विरुद्घ है.गोदाम प्रबन्धक और ट्रांसपोर्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.साथ ही इसकी रिपोर्ट सम्बंधित वरीय अधिकारियों को भी दी जाएगी.