Saturday, April 19, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

“8 जिलों में ऑरेंज,13 में बारिश का यलो अलर्ट:बिहार में आज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में आज ऑरेंज, जबकि 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी 32 जिलों में अगले 48 घंटे के बीच तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, अन्य 6 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इसके अलावा पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के लिए नाउकास्ट (Nowcast) अलर्ट जारी किया है।नाउकास्ट मौसम विज्ञान में इस्तेमाल होने वाला एक शब्द है, जो बहुत ही कम समय के लिए मौसम की भविष्यवाणी को बताता है।

यह आमतौर पर अगले कुछ घंटों (0-6 घंटे) के मौसम की स्थिति का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है।इसके अनुसार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और सीमावर्ती इलाकों में 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली से 22 की मौत

आगे कैसा रहेगा मौसम

पश्चिम बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में किसी विशेष चेतावनी की आवश्यकता नहीं दी गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग भागों में 13 अप्रैल तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

इससे तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश

मौसम विभाग ने जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किए जा सकें।साथ ही ग्रामीण इलाकों में पंचायत और प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी, माइकिंग और सोशल मीडिया का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।

किसानों से सावधानी बरतने की अपील

मौसम में यह बदलाव फसलों पर भी असर डाल सकता है, इसलिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अगर फसल तैयार है तो जल्द से जल्द कटनी और दौनी कर लें। कटाई के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर ढंककर रखें। ताकि बारिश और आंधी से नुकसान न हो।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!