“ऑटो से 10 किमी तक ट्रैफिक एसपी ने किया निरीक्षण: बोले- सरकारी गाड़ी से सतर्क हो जाते हैं;कई ड्यूटी से गायब
पटना में ट्रैफिक व्यवस्था की हालत देखने के लिए एसपी अपराजित लोहान खुद ऑटो में सवार होकर निरीक्षण किया। ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को डाकबंगला से सगुना मोड़ तक करीब 10 किलोमीटर का सफर तय किया।निरीक्षण के दौरान बाकरगंज और डाकबंगला चेकपोस्ट पर कई अधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले। कुछ अधिकारी केबिन में आराम फरमाते पाए गए। एसपी ने इन अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही निर्देश दिया कि ट्रैफिक के पीक टाइम में सिपाहियों के साथ सड़क पर मौजूद रहें।
महिला चेक पोस्ट पर भी पहुंचे ट्रैफिक एसपी
एसपी अपराजित लोहान ने महिला चेकपोस्ट की स्थिति का भी जायजा लिया। सीएम ने पटना में 24 महिला चेक पोस्ट की घोषणा की थी। इसमें 20 पर महिलाओं की तैनाती कर दी गई है। एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर पूछताछ भी की।
NCC के जरिए सर्वे का काम
ट्रैफिक व्यवस्था के मूल्यांकन के लिए NCC के माध्यम से एक सर्वे कराया जा रहा है। डाकबंगला और सगुना मोड़ को सेंटर बनाया गया है। करीब 40 रूट पर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, होटल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने में लगने वाले औसत समय का आकलन किया जा रहा है।
सरकारी गाड़ी रहने पर सतर्क हो जाते हैं पुलिसकर्मी
एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि एनसीसी की मदद से ट्रैफिक डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है। इससे समस्याओं का सटीक समाधान निकाला जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी गाड़ी से निरीक्षण करने पर पुलिसकर्मी पहले से सतर्क हो जाते हैं। इस वजह से आम नागरिक की तरह ऑटो से यात्रा की।