Saturday, April 19, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में वज्रपात से 5 की मौत, चार झुलसे:सड़क हादसे में छात्रा समेत 3 लोगों की मौत

बेगूसराय में बुधवार को वज्रपात और सड़क हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से 5, जबकि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।वज्रपात की पहली घटना: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में महिलाएं और बच्चियां शौच के लिए खेत की ओर गई थी, तभी वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से मानोपुर निवासी रामकुमार सदा की पुत्री अंशु कुमारी (13) की मौत हो गई। घटना में उसकी बहन आंचल कुमारी भी गम्भीर रूप से जख्मी हुई है।

वज्रपात की दूसरी घटना: बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी झुलस गई। मृतक की पहचान भगतपुर निवासी स्व. सुखदेव पासवान के पुत्र विराल पासवान (60) के रूप में की गई है। जबकि उसकी पत्नी जितनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

परिजनों ने बताया कि विराल पासवान और उनकी पत्नी अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा गेहूं का भूसा उठा रहे थे। इसी दौरान दोनों वज्रपात कि चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पहुंची डायल-112 ने दोनों को बलिया पीएचसी लाया। जहां विराल पासवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। भगतपुर की ही पुस्ता देवी नाम की एक महिला भी वज्रपात की चपेट में आकर झुलसी है, जिसका इलाज जारी है।

वज्रपात की तीसरी घटना: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम सूजा में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान कामो महतो के पुत्र पंकज महतो (45) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह में करीब 10 बजे पंकज अपने दरवाजे पर सोया हुआ था। तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वज्रपात की चौथी घटना: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सन्हा पश्चिम निवासी कालो पासवान की पत्नी इंदिरा देवी (55) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंदिरा देवी आज खेत में गेहूं काटने मोहनपुर बहियार गई थी।

इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद साथ में काम करने गए मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।वज्रपात की पांचवीं घटना: मटिहानी थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से सिहमा निवासी जनार्दन महतो (80 ) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जनार्दन महतो अपने खेत में थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

वहीं, सड़क हादसे में बीते 12 घंटे में अलग-अलग हादसों में छात्रा समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद हर ओर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
आठवीं की छात्रा थी 14 साल की मृतका

सड़क हादसे में मौत की पहली घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के अब्बासपुर गांव की है। जहां सड़क हादसे में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गौसपुर निवासी चंदन पासवान की पुत्री आंचल कुमारी (14) अब्बासपुर पूर्वी मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।नवीं कक्षा में एडमिशन के लिए स्कूल से सर्टिफिकेट लेकर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान स्कूल से कुछ दूर पर ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार आंचल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल लाया गया शव
जहां मंगलवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि आंचल मंगलवार की सुबह स्कूल में सर्टिफिकेट लाने गई थी और सर्टिफिकेट लेकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी थी।
शादी का सामान पहुंचाने गए युवक की मौत

दूसरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुल सिमरिया के समीप की है बताया जा रहा है कि सांख तरैया निवासी मो. मोईन का पुत्र साकिर (18) अपने पड़ोस में होने वाली शादी को लेकर सामान पहुंचाने मरांची गया था। वापस लौटने के दौरान साकिर पिकअप के छत पर सवार हो गया। सिमरिया राजेन्द्र पुल पार कर रहा था तो गार्डर से टकरा कर गिर गया, जिससे साकिर की मौत हो गई।

मृतक साकिर की फाइल फोटो।
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

तीसरी घटना लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर के समीप की है। बताया जा रहा है कि गढ़पुरा निवासी नूनूबाबू पासवान (50) अपने ससुराल रमजानपुर में रहता था। मंगलवार की देर शाम वह घर से निकला था। उसके बाद रात में पता चला रमजानपुर के समीप रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि आज बेगूसराय जिले में बेमौसम की बारिश के दौरान वज्रपात में पांच लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार सभी के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया है की बारिश के दौरान खुले में नहीं जाएं, इससे हादसा हो सकता है, घर में रहें सुरक्षित रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!