Tuesday, May 13, 2025
EducationSamastipur

राज्य स्तरीय टीएलएम मेला 2.0 में समस्तीपुर के ऋतुराज को मिला दूसरा स्थान

समस्तीपुर : जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्रय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला में जिले के उमवि मोहनपुर के शिक्षक ऋतुराज जयसवाल ने अपने नवाचार के बदौलत राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया था. इस मेले में राज्य के 38 जिलों से 315 प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा खुद से तैयार किये गये टीएलएम को लेकर मेले में शामिल हुए थे.

मेले में टीएलएम की समीक्षा के लिए निर्णायक मंडल में 33 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया. शिक्षक ऋतुराज ने बताया कि कक्षा में टीएलएम की भूमिका बच्चों के लिए अधिगम को वास्तविक, व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है. शिक्षक एक कौशल, तथ्य या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए टीएलएमा उपयोग करते हैं. टीएलएम कक्षा शिक्षण में नवीनता और ताजगी लाने में भी मदद करते हैं क्योंकि यह अधिगमकर्ता को चिंता, भय और ऊब से छुटकारा दिलाता है.

शिक्षण विषयों व सामग्री को किया जायेगा साझा
राज्य स्तरीय टीएम मेला का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विकसित शिक्षण विधियों, सामग्री और नवाचारों को साझा करना और उनके अनुभवों से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करना है. इस मंच के माध्यम से शिक्षक एक-दूसरे से सीखने और अपनी दक्षता का प्रदर्शन करने का अवसर पाते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने चयनित शिक्षक को बधाई दी है. विश्वास जताया है कि वे आगे भी जिले का नाम रोशन करेंगे. इस उपलब्धि से जिले के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की दिशा में नए प्रयास होंगे.

विदित हो की विगत वर्ष भी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला में समस्तीपुर के 10 चयनित शिक्षकों ने भाग लिया था, जिसमें समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक ऋतुराज ने ईवीएस में व रोसड़ा प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय एरौत के शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने गणित विषय में टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाकर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!