Monday, May 12, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में साइकिल सवार को बाइक ने रौंदा, मौत:घर से यज्ञ देखने के लिए निकले थे

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के रूपौली जोगी स्थान के पास मंगलवार को एनएच-28 पर बुलेट बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेयारी वार्ड-2 निवासी 65 वर्षीय विश्वनाथ राय के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

मृतक के बेटे उदय प्रकाश राय ने कहा कि बुजुर्ग साइकिल से यज्ञ देखने के लिए सलेमपुर आ रहे थे। इसी दौरान जोगी स्थान के पास हादसा हो गया। जिससे गंभीर रूप से वह जख्मी हो गए। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

बाद में लोगों ने सड़क किनारे उन्हें खून से लथपथ पाया। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो उन्हें तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी गई। ‌

आरोपी चालक के बारे में पता लगाया जा रहा

मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कहा कि अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बुलेट चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!