“बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने गांधी मैदान में प्रदर्शन किया। बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि देश के कई राज्यों में डोमिसाइल लागू है। इससे दूसरे राज्यों में स्थानीय युवाओं को ही नौकरी मिल रही है।
जबकि बिहार में इसके लागू नहीं होने से अधिकांश नौकरियों में दूसरे प्रदेश के लोग नियुक्त हो रहे हैं। बिहार के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। प्रदर्शन में दीपक पांडे, रोशन, मनीष, पंकज, आदित्य, शाहिद हुसैन, रवि, वसीम अकरम आदि शामिल हुए।