Saturday, April 19, 2025
BegusaraiPatna

“छुट्टी पर आए आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत:बीमार मां की कर रहे थे देखभाल

भागलपुर में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में आर्मी के एक जवान की मौत हो गई। आर्मी का जवान पिछले 9 महीने से छुट्टी लेकर घर पर था और बीमार मां की सेवा कर रहा था। मृत जवान की पहचान भ्रमरपुर नारायणपुर के रहने वाले रामशरण कुमर के बेटे मुकुंद कुमर उर्फ मोनू कुमार के रूप में हुई है।

मुकुंद सुखना 33 कोर सेना मुख्यालय में आर्मी जवान थे। उन्होंने 2017 में आर्मी जॉइन की थी। जानकारी के मुताबिक, आर्मी जवान मुकुंद की मां का जून 2024 में एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में मुकुंद की मां का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। जानकारी के बाद मुकुंद मां की सेवा के लिए जून 2024 में ही घर आ गए थे। मुकुंद की मां लगभग पूरी तरह से ठीक हो गई थी। कहा जा रहा है कि मुकुंद दो से तीन दिनों में अपने पोस्ट तैनाती के लिए जाने वाले थे। इससे पहले हादसे में उनकी मौत हो गई।

फुफेरे भाई के साथ बहन के ससुराल गया था मुकुंद

आर्मी जवान मुकुंद अपने फुफेरे भाई पवन चौधरी के साथ अपनी बहन के ससुराल तेलघी गया था। तेलघी से वापस आने के क्रम में बेकाबू ट्रक ने खरीफ थाना अंतर्गत बागड़ी चौक के पास मुकुंद के बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद मुकुंद का सिर सड़क के किनारे पोल से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मुकुंद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मुकुंद ने साल 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी।
वहीं, बाइक के पीछे बैठा फुफेरा भाई पवन चौधरी दूसरी तरफ गिरा, जिससे उसके हाथ, पैर और माथे में चोट आई। पवन चौधरी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।पवन चौधरी ने बताया कि हम लोग बहन के घर से तेलघी से वापस अपने घर भ्रमरपुर नारायणपुर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से काफी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेरे भाई मुकुंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मैं बुरी तरह घायल हो गया।

आर्मी के मृत जवान की मां ने क्या बताया?

आर्मी जवान मुकुंद कुमर उर्फ मोनू की मां ने बताया कि मेरा एक्सीडेंट जून के 2024 में हो गया था। मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। मेरी देखभाल के लिए मेरा बेटा फौज से छुट्टी लेकर मेरी सेवा में लगा रहा। जब मैं ठीक हो गई तो मेरा बेटा ही मेरे से जुदा हो गया।फौजी की बहन ने बताया कि हम लोगों को तकरीबन 10:30 बजे रात में मोबाइल से सूचना मिली कि मेरा भाई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया है। जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी स्थिति काफी थी। उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आर्मी जवान मुकुंद कुंवर की एक साल पहले ही भरसो परवत्ता में शादी हुई थी। मुकुंद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।वही भ्रमरपुर नारायणपुर में मुकुंद कुमर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!