दलसिंहसराय:विधायक ने विद्यालय कक्षा सहित 70 लाख रुपए से बनी विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन
दलसिंहसराय:विधायक ने विद्यालय कक्षा सहित 70 लाख रुपए से बनी विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन
दलसिंहसराय:उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड के पंचायत में बने विद्यालय वर्ग कक्ष, सामुदायिक भवन और शेड का उद्घाटन किए.
विधायक ने मंगलवार को दलसिंहसराय प्रखंड के चकबहाउद्दिंन पंचायत के वार्ड संख्या 1एवं 2 में स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष लगत 12,65,800, रुपए, पांड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वर्ग कक्ष की लागत 14 लाख और केवटा पंचायत के यमुना टांड के वार्ड संख्या 14 स्थित उत्तक्रमित मध्य विद्यालय में एक कक्ष 6,66,000 लाख रुपए का उद्घाटन
साथ ही अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक छतदार शेड का निर्माण कार्य लगात 14,94,202-00 लाख रुपए और नगर परिषद वार्ड संख्या 12 के मनोहर टोला लोकनाथपुर गंज में बाबा शैलेश स्थान के पास सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लगात 14,99,500 लाख रुपए का विधिवत रूप से उद्घाटन किया.मौके पर नन्द किशोर महतो,चंदन प्रसाद, संजीव कुमार, हेमलता कुमारी, पुंजय कुमार, उमेश राम प्रकाश,संतोष चौधरी,अशोक कुमार,गजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. एस.पी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.