Saturday, April 19, 2025
Samastipur

“प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे में नाम जोड़ने के लिए वसूली:वार्ड सदस्य,रोजगार सेवक पर पैसे मांगने का आरोप

समस्तीपुर में आवास योजना में सर्वे और नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य का बेटा जरूरतमंदों से वसूली कर रहे हैं। मामले से जुड़ा एक वीडियो और ऑडियो सामने आया है। ऑडियो, वीडियो और वसूली की जानकारी के बाद एसडीओ ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने ही अवैध वसूली का वीडियो बनाया है। वीडियो में वार्ड सदस्य का बेटा और रोजगार सेवक ग्रामीणों से पैसा लेते दिख रहे हैं। आवास दिलाने के नाम पर रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य के बेटे की ओर से पैसे लेने का वीडियो बनाने के बाद गांव के लोगों ने दोनों के खिलाफ एसडीओ को आवेदन दिया है।मामला पटोरी प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत वार्ड 16 का है। वार्ड 16 के स्थायी निवासी राहुल कुमार ने मुखिया पति संजीत राय, वार्ड 16 के वार्ड सदस्य सीता देवी के बेटे अमित कुमार और रोजगार सेवक रितेश पांडे पर आवास योजना के नाम पर 1900 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए SDO यानी अनुमंडलीय पदाधिकारी विकास पांडे को आवेदन दिया है।

शिकायतकर्ता ने क्या बताया?

इस संबंध में आवेदक राहुल कुमार का बताना है कि आवास योजना में नाम जोड़ा जा रहा था, तो वार्ड मेंबर से मैंने नाम जोड़ने के लिए कहा, तो उसने एक हजार देने के बाद नाम जोड़ने की बात कही। वहीं, मुखिया पति संजीत राय ने एक हजार न देने की बात कहते हुए कहा कि 500 रुपए ही आप दे दीजिए, जिसका ऑडियो भी मेरे पास है।राहुल कुमार ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए रोजगार सेवक रितेश पांडे और वार्ड सदस्य का लड़का अमित कुमार पहुंचा और जरूरी कागजात मांगते हुए नाम जोड़ने की बात कही और 4000 रुपए मांगने लगा। तब मैंने 1900 रुपए दिए, जिसके बाद सर्वे में मेरा नाम जोड़ा गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने गांव में बहुत लोगों से पैसे लिए हैं, जिसका वीडियो मेरे पास है।

SDO बोले- मामले की जांच कराई जा रही है

इस संबंध में पटोरी एसडीओ विकास पांडे ने बताया कि बहादुर पंचायत वार्ड 16 निवासी राहुल कुमार ने एक वीडियो सामने आया है। शिकायत की गई है कि वार्ड सदस्य का बेटा और पटोरी रोजगार सेवक आवास योजना में नाम जोड़े जाने को लेकर पैसे मांगते हैं। हालांकि आवास योजना में सर्वे कराने, नाम जुड़वाने में किसी प्रकार से किसी भी लाभुकों से पैसे नहीं लिया जाना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!