Saturday, April 19, 2025
Patna

“गंगा में नहाने गए 8 युवक डूबे, 3 की मौत:मृतकों में दो रिश्तेदार, तीसरा दोस्त था

पटना के मोकामा में गंगा में नहाने के दौरान 8 युवक डूब गए। इनमें तीन की मौत हो गई, जबकि 5 को बचाया गया। मृतकों में दो रिश्तेदार है, जबकि तीसरा युवक दोस्त था। वहीं बचाए गए सभी युवक पड़ोसी थे।

हादसा मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव की है। मृतकों की पहचान मो. मेराज, मो. इब्राहिम और मो. अमीर के रूप में हुई है। गांव में मो रज्जी की शादी थी, जिसकी सोमवार को बारात जाने वाली थी। मृतक मो. इब्राहिम उसका ममेरा भाई था.स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव बरामद किए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया है।

हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया-

सभी युवक गंगा में नहाने आए थे। इस दौरान डूब गए। तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी थी। उसमें ही ये लोग आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ हादसा

मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद का कहना है कि हादसा नदी में बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ है। मोकामा में पहले भी अवैध बालू कटाई के कारण तीन दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।

स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से एसडीआरएफ की तैनाती की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हादसों के समय बेगूसराय से रेस्क्यू टीम को बुलाया जाता है। टीम के पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस देरी के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!