Saturday, April 19, 2025
Patna

“बिहार में महागठबंधन बना रहेगा’:राहुल गांधी ने कहा-काम करने वाले को पार्टी में दी जाएगी जिम्मेदारी

पटना.कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि ‘बिहार में महागठबंधन बना रहेगा।’

पार्टी नेताओं को निर्देश देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ’20 अप्रैल तक पंचायत और बूथ लेवल तक कमेटी बनाना सुनिश्चित करें। इसमें सभी जातियों और धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘जो नेता काम करेंगे, उन्हें ही पार्टी में जगह और जिम्मेदारी दी जाएगी। गांव-गांव तक पहुंचे और आम लोगों तक कांग्रेस के विचारों को पहुंचाए।’

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे। पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए। फिर पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए। इसके बाद सदाकत आश्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।

यूथ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन अमित कुमार सिंह ने कहा कि-

राहुल गांधी ने बूथ लेवल पर एक्टिव होकर काम करने को कहा है। साथ ही बूथ कमेटी में महिलाओं, दलितों, पिछड़ों का पार्टिसिपेशन बढ़ाने पर जोर दिया।

अमित कुमार सिंह ने बताया कि, ‘राहुल गांधी ने बूथ लेवल पर मीटिंग करके कांग्रेस के मेनिफेस्टो को जनता के बीच ले जाने की बात कही है। इसके अलावा, 20 अप्रैल तक बूथ कमेटी बना लेने का निर्देश दिया है।’

काम करने वाले लोग ही पार्टी में रहेंगे

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार पासवान ने बताया कि, ‘ बैठक में राहुल गांधी ने साफ कहा है कि जो लोग काम नहीं करेंगे, पार्टी में उनके लिए कोई जगह नहीं है। जो भी लोग परिक्रमा करने में लगे रहते थे, अब वह परिक्रमा गिरी नहीं चलेगी।’

‘जनता से जुड़ना होगा और जनता के बीच रहना होगा। हर घर झंडा के साथ कांग्रेस के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाना होगा। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में काम करना होगा। हर जिला में कोऑर्डिनेटर बनाकर काम को जल्द शुरू करना होगा। कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर एक्टिव होकर काम करना है।’

मोदी सरकार और RSS पर जमकर किया हमला

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार और RSS पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी ने माय एक्सपेरिमेंटस् विथ ट्रुथ लिखा था। मोदी जी शायद माय एक्सपेरिमेंटस् विथ लाइज लिखेंगे।’शेयर बाजार में भारी गिरावट पर राहुल ने कहा, ‘अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प ने शेयर बाजार की धज्जियां उड़ी दी है। आज मार्केट धराशाई हो गया है।’

RSS पर हमला बोलते हुए कहा, ‘देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है। इसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों की सोच है। आज इस देश में आदिवासी, दलित सेकंड सिटिजन है।’

पार्टी में हमने दलितों-पिछड़ों को हक दिया

राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले हमारे जिलाध्यक्षों की लिस्ट में 2 तिहाई अपर कास्ट के लोग थे, लेकिन अब हमने दो तिहाई दलित-गरीबों को शामिल किया है। पार्टी में हमने सबको हक देने का फैसला किया है। बिहार के नेताओं से हमने साफ कहा है कि आपका काम यहां के गरीब लोगों को प्रतिनिधित्व देना है। उनके बीच रहकर काम करें। दलितों को राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं।’

मजदूरी करने वाले 90 फीसदी दलित-आदिवासी

राहुल ने कहा था, ‘अगर आप मजदूरों की लिस्ट निकालो, घर में काम करने वालों की लिस्ट निकालो तो 90 फीसदी दलित, आदिवासी, गरीब हैं। तेलंगाना का पूरा का पूरा डेटा हमारे हाथ में है, जो मोदी जी आपको नहीं देना चाहते हैं।मैंने मोदी जी को संसद में सामने से बोला कि ये जो 50 फीसदी आरक्षण की फेक दीवार बना रखी है, जो आप नहीं तोड़ेंगे तो हम तोड़ कर रहेंगे। 10-15 लोग हैं, जिन्होंने पूरे कॉरपोरेट सेक्टर को पकड़ के रखा है।’

‘अंबानी-अडाणी ने कब्जा कर रखा है। जीएसटी आप देते हो, और कर्जा माफ उनका होता है। पूरे सिस्टम ने आपको घेर के रखा हुआ है। इसलिए आप सांस नहीं ले पाते हो। दलितों, पिछड़ों को बैंक लोन नहीं देती है। जहां उनको ट्रेनिंग देने की जरूरत है, वहां सवर्ण बैठे हैं।’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!