Sunday, April 20, 2025
BegusaraiSamastipur

“एकतरफा प्यार में BJP नेता की बेटी पर फेंका एसिड:आंख-हाथ,सीना जला

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक हुआ है। इसमें उसकी आंख, हाथ और सीना झुलस गया है। पीड़िता फिलहाल प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है। वारदात शनिवार देर रात करीब 2 बजे की है। छात्रा अपने घर में सो रही थी, तभी खिड़की से बदमाशों ने एसिड फेंका।

पीड़िता पल्लवी राठौर (24) ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। पल्लवी के पिता संजय सिंह राठौर भाजपा नगर के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, एसिड अटैक के बाद छात्रा 20 प्रतिशत झुलस गई। डॉक्टर का कहना है, ‘आंख की पहली लेयर पर असर पड़ा है जिसका इलाज किया जा रहा है।’

मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मक्खाचक निवासी महबूब आलम और राठौड़ मोहल्ला निवासी अंजनी कुमार सिंह के रूप में हुई है। बेगूसराय SP मनीष के मुताबिक, मुख्य आरोपी अंजनी पीड़िता से एक तरफा प्यार करता था।

‘पीड़िता के प्रति गलत भावना रखता था। वह चाहता था कि पीड़िता को ऐसी क्षति पहुंचाया जाए कि वह जिंदा भी रहे और कहीं शादी भी न हो। मामला बखरी नगर के मक्खाचक मुहल्ला के वार्ड संख्या 23 का है।’

एक तरफा प्यार में करवाया एसिड अटैक

बेगूसराय SP मनीष ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ‘पीड़िता के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद एक SIT का गठन किया था। SIT ने घटना में शामिल महबूब आलम को गांव के ही दोस्त सोनू कुमार को घर से पकड़ा गया।’

‘उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एसिड की बोतल कानू टोला में नाले के पास से बरामद की गई। इसके अलावा घटना के समय पहना गया शर्ट, पैंट, मफलर, जूता और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।’

मनीष के मुताबिक, ‘पूछताछ में महबूब आलम ने बताया कि पीड़िता के घर के पड़ोस में रहने वाले अंजनी सिंह के कहने पर ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद अंजनी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।’ पूछताछ में अंजनी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

SP मनीष ने बताया-

महबूब आलम, अंजनी के यहां प्लंबर का काम करता था। करीब 3 महीने पहले एक्सीडेंट में महबूब का पैर टूट गया था। उसने अंजनी से इलाज के लिए 25 हजार रुपए लिए थे। पैसे लौटाने के बदले में अंजनी ने उसे इस वारदात को अंजाम देने के लिए कहा।

पुलिस की जांच में पता चला है कि

पुलिस ने दो आरोपी महबूब आलम और एसिड अटैक के साजिशकर्ता अंजनी सिंह को गिरफ्तार किया है।
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है मुख्य आरोपी अंजनी.प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP ने बताया, ‘दो-तीन महीने पहले भी पीड़िता पर एसिड डालने की कोशिश की गई थी, लेकिन ठंड के समय में खिड़की बंद रहता था, जिससे वह लोग एसिड नहीं फेक सके। अंजनी सिंह को पहले से पता था कि पीड़िता खिड़की के पास कमरे में सोती है।’

‘रात में करीब दो बजे अंजनी सिंह और महबूब की फोन पर बात हुई। इसके बाद महबूब ने हाथ में एसिड का बोतल लेकर खिड़की के जरिए लड़की के शरीर पर डाल दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘करीब 3 साल पहले अंजनी सिंह की पत्नी की जलकर मौत हो गई थी। उस समय आरोप लगा था कि उसने ही जलाकर अपनी पत्नी को मार डाला। जिसमें वह जेल भी गया था।इससे पहले भी एक महिला की हत्या में शामिल होने का आरोप इसपर लग चुका है।’ एसपी ने बताया कि जांच में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

CCTV में काले कपड़े में दिखा युवक

घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दो युवक काले कपड़े में पल्लवी के घर के पास दिख रहा है। बदमाशों ने खिड़की में हाथ घुसाकर पल्लवी के ऊपर एसिड फेंक दिया। फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान में जुटी है।

आशंका है कि किसी जानने वाले ने ही लड़की पर एसिड अटैक किया है, क्योंकि लड़की जिस कमरे में सोई थी उसी कमरे में इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पल्लवी के परिजन इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।पल्लवी के बारे में पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत ही सौम्य स्वभाव की लड़की है। दो साल से वह बखरी में ही रह रही है। इससे पहले वह जीडी कालेज में स्नातक कर रही थी। इसके बाद वह बखरी में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

दो बजे रात में चीखने लगी छात्रा

घटना के बारे में पल्लवी के पिता संजय सिंह ने बताया, ‘ बेटी के ठीक बगल वाले कमरे में मैं अपनी पत्नी के साथ सोया था। अचानक दो बजे रात में बेटी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।’चीख सुनकर उसके कमरे में पहुंचे तो वो दर्द से छटपटा रही थी। कह रही थी, ‘किसी ने मेरे शरीर पर कुछ फेंक दिया है। जिस कारण बहुत जलन हो रही है। हम लोग आननफानन में पल्लवी को लेकर हिमालया अस्पताल पहुंचे।’

‘जांच के दौरान पता चला कि बेटी के चेहरे और आंख पर इफैक्ट पड़ा है, जिसके बाद डॉक्टरों ने बेगूसराय ने एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया।’हिमालया अस्पताल के निदेशक डॉ. आशित ने बताया, ‘एसिड अटैक से छात्रा 20 प्रतिशत झुलसी हुई है। चूंकि चेहरे का एरिया झुलसा हुआ है। इस कारण इसे ग्रेवियस ही माना जाएगा। एक से दो दिन के अंदर सूजन बढ़ने की संभावना बनी रहती है।’

तेजस्वी बोले- सत्ता के भूखे लोग कुछ नहीं बोलेंगे

वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

 

स्मैकर गैंग एक्टिव, टाइगर मोबाइल की स्थिति बहुत खराब

भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस प्रशासन सूचना मिलते ही पहुंची, जांच-पड़ताल कर रही है। उम्मीद है कि आरोपी को पकड़ कर पुलिस कड़ी सजा देगी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, अधिकारियों से बात हुई है।

यहां स्मैकर गैंग को लेकर बार-बार सवाल उठाया जा रहा है। इस पर प्रशासन ठोस रूप से कार्रवाई करे, नहीं तो बात ऊपर तक जाएगी। यहां के टाइगर मोबाइल की स्थिति बहुत ही खराब है, बखरी में बराबर घटनाएं हो रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!