Saturday, April 19, 2025
PatnaSamastipurVaishali

बिहार में अवैध तरीके से बेची गयी मठ-मंदिरों की जमीन,नहीं मिले कोई रिकॉर्ड

Bihar Land Survey:पटना. बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मठ-मंदिरों की जमीन बेचने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के 18 जिलों मठ और मंदिरों की जमीनें अवैध रूप से बेची जा रही है, इन जिलों में मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, नालंदा, लखीसराय, शिवहर, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पटना, मुंगेर, खगड़िया, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा और अरवल शामिल हैं. धार्मिक न्यास की इन संपत्तियों का ब्योरा अब तक सरकार को नहीं दिया जा सका है. धार्मिक न्यास की संपत्तियों का पूरा रिकॉर्ड ONLINE पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देशों के बावजूद जिला प्रशासन ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई है.

 

मजिस्ट्रेट्स को मिला था तीन सप्ताह का समय
विधि विभाग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट्स को तीन सप्ताह के भीतर पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने और मठ-मंदिरों की भूमि की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने हाल ही में इस मामले की समीक्षा की, जिसमें 18 जिलों द्वारा रिकॉर्ड अपलोड न करने की बात सामने आई. विधि विभाग के उपसचिव ने सभी आयुक्तों और जिला अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि विधानसभा और विधान परिषद में मठ-मंदिरों की भूमि को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

अवैध रूप से बेचने का सामने आया मामला
जानकारी के अनुसार भूमि माफिया और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध बंदोबस्ती हो रही है. विधि विभाग ने दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बिहार के 18 जिलों में शामिल मुजफ्फरपुर में भी अब तक धार्मिक न्यास की संपत्तियों का पूरा विवरण नहीं दिया गया है. विभाग ने कई बार निर्देश दिए, लेकिन जिले इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. भूमि माफिया और अधिकारियों के सहयोग से मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर में 89 स्थानों पर मठ-मंदिर की भूमि पहचानी गई है, लेकिन इनका कोई रिकॉर्ड ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!