“समस्तीपुर:पावर ग्रिड में 33 केबी के ट्रांसफार्मर में लगी आग:2 घंटे तक बिजली रही बाधित
समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर पावर ग्रिड में रविवार शाम अचानक 33 केबी ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे ग्रिड में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना के कारण करीब 2 घंटे तक बिजली बाधित रही। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि शाम ने अचानक ग्रिड के 33 केवी ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया। जिससे ट्रांसफार्मर से आग की लपटे उठने लगी। जिससे ब्रेकर की सिटी भी फट गई।
मौके पर जुटे बिजली कर्मियों ने फायर फाइटर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फायर फाइटर काम नहीं कर रहा था। बाद में दमकल टीम को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण जितवारपुर पावर हाउस से जुड़े कई फीटर में करीब 2 घंटे तक बिजली बाधित रही। जिससे रामनवमी पर लोगों को काफी परेशानी हुई।
अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया
ईईई ग्रिड आनंद कुमार ने कहा कि शाम करीब 6 बजे अचानक से फॉल्ट आ जाने के बाद ग्रिड में ब्रेकर की सिटी ब्लास्ट हो गई। जिससे आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रिड कर्मियों ने पहले फाइट इक्विपमेंट से आज पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अग्निशमन टीम को भी सूचना दी गई। अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया।
अग्निशमन टीम के पहुंचने फायर अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की नेतृत्व में पानी और पाउडर युक्त केमिकल से आग पर काबू पाया गया। जिसे करीब 2 घंटे का समय लगा। जिस कारण मोहनपुर ग्रिड से सप्लाई करने वाले सब स्टेशनों में बिजली बाधित रही। हालांकि रात के करीब 8:30 बजे सभी जगह के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी मुजफ्फरपुर और बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है जिसको लेकर प्रयास किया जा रहे हैं।