Saturday, April 19, 2025
MuzaffarpurPatnaWeather Update

मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा- एक रोटी कम खाइए,पर अपने बच्चों को पढ़ाइए

मुजफ्फरपुर :बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के भूसरा गांव पहुंचे। उन्होंने बाबा अमरसिंह और केवल महाराज के पूजा कार्यक्रम में भाग लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की।

पूजा उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने लोगों से अपील की, ‘एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए।’ उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि जनता के सहयोग से ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं और जब तक निषाद समाज को उसका हक और अधिकार नहीं मिल जाता, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

जो कल तक मेरा झोला ढोते थे, वे आज भारत सरकार में मंत्री

उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘जो कल तक मेरा झोला ढोते थे, वे आज भारत सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।’ उन्होंने इसे केवल उन्हें कमजोर करने की साजिश बताया, लेकिन भरोसा जताया कि जब तक जनता का सहयोग बना रहेगा, तब तक कोई भी ताकत उन्हें झुका नहीं सकती।

इस मौके पर वीआईपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। लोम पंचायत के पूर्व मुखिया और वीआईपी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज सहनी के नेतृत्व में फूल-मालाओं, अंगवस्त्रों और दर्जनों बाइक जुलूस के साथ सहनी का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर वीआईपी के गायघाट प्रखंड अध्यक्ष पुकार सहनी, आनंद मधुकर, अखिलेश सहनी, पूर्व मुखिया राजेंद्र सहनी, भोगेंद्र सहनी, बंदरा प्रखंड अध्यक्ष उमेश सहनी, बैजू सहनी, संजीत सहनी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!