Thursday, April 17, 2025
PatnaWeather Update

“मौसम अपडेट:तापमान के लगातार बढ़ने से दोपहर में लू जैसे हालात,40 डिग्री पहुंचा पारा

“मौसम अपडेट:हाजीपुर.मौसम के तापमान में वृद्धि के साथ ही धूप व तपीश से अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। रविवार की दोपहर में जहां एक तरफ तापमान चढ़कर 41 डिग्री के पार हो गया वहीं गर्म तेज हवा के झोंकों से लोग घर से बाहर निकलने में भी परहेज करने लगे। सुबह से ही धूप की गर्माहट से मौसम का मिजाज बदला रहा। गर्मी व तपीश से बचने के लिए लोग पेड़ की छांव का सहारा लेते देखे गए। दोपहर में पछुआ हवा 9 किमी की गति से चली, जो लोगों को झुलसाती रही। सड़क पर धूल उड़ते रहे। लू की तरह लोगों ही लोगों में बेचैनी रही। इस दौरान मौसम शुष्क बना रहा। वायुमंडल की आद्रता में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के डिजिटल पूर्वनुमान अनुसार 7 अप्रैल को अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री, 8 अप्रैल को अधिकतम 38 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहेंगी।

स्कूल जाने से पहले बच्चे को जूस, नींबू पानी, ग्लूकोज जैसे तरल पदार्थ जरूर दें सिविल सर्जन वैशाली डा. श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि स्कूल जाने से पहले बच्चे को जूस, नींबू पानी, ग्लूकोज जैसे तरल पदार्थ जरूर दें। स्कूल से आने के बाद थोड़ी देर रुक कर सबसे पहले फिर से ग्लूकोज, नींबू पानी या जूस दें। स्कूल बैग में बच्चे के लिए पानी का बॉटल हो इस बात का ध्यान रखें। वहीं, स्कूल में समय समय पर पानी पीते रहने के लिये प्रेरित करें।

स्कूल से छुट्टी होने के बाद के लिया बच्चों को टोपी और आंखों पर धूप का चश्मा उपलब्ध करायें। यदि यह महसूस हो कि गर्मी के कारण बच्चे की तबीयत खराब हो रही है, तो तुरंत आम पन्ना या ओआरएस बना कर पिलाएं। साथ ही, उल्टी, दस्त या बुखार की शिकायत हो तो डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें, सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के एमओआईसी को हीट स्ट्रोक से बचाव को उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ओआरएस के पैकेट उपलब्ध है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!