“डिप्टी CM के प्रोग्राम में वेटर बने BDO-CDPO,मुंगेर में सीनियर अफसर ट्रे लेकर परोसने लगे खाना
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के प्रोग्राम में BDO-CDPO वेटर बन गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में हवेली खड़गपुर की BDO प्रियंका कुमारी, टेटिया बंबर की BDO निशा कुमारी, जिले के प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक और हवेली खड़गपुर की CDPO पुष्पा कुमारी दिख रही हैं।
ये सभी सीनियर अफसर खाने की ट्रे लेकर कमरे में आते-जाते दिख रहे हैं, जिसमें डिप्टी सीएम और जल संसाधन मंत्री बैठे हैं। दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मुंगेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने टीचर ट्रेनिंग सेंटर में समीक्षा बैठक की थी।
डिप्टी सीएम और मंत्री हेलिकॉप्टर से सिंचाई परियोजनाओं का एरियल सर्वेक्षण किया। फिर टीचर ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। यहां जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के बाद खाने की व्यवस्था की गई थी।
जिस कमरे में खाने की व्यवस्था की गई थी, उसमें डिप्टी सीएम, मंत्री के सम्राट चौधरी, विजय चौधरी के अलावा स्थानीय विधायक और सीनियर अधिकारी मौजूद थे, जहां कुछ सीनियर अधिकारी हाथ में ट्रे लेकर मंत्रियों को खाना परोस रहे थे।
प्रगति यात्रा के समय की गई घोषणाओं का किया समीक्षा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय हॉल में मुंगेर, बांका, भागलपुर और जमुई जिलों के DM और वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।