Friday, April 4, 2025
Patna

“पटना से देवघर जाना होगा आसान,सुल्तानगंज से बांका के रास्ते देवघर तक रेल लाइन बिछाने की योजना

पटना से देवघर के बीच रेल मार्ग के जरिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसके लिए सुल्तानगंज से बांका के रास्ते देवघर तक रेल लाइन बिछाने की योजना है। इस योजना के तहत 290 करोड़ की लागत से रेलवे लाइन बिछाया जाना है। देवघर के रास्ते भागलपुर तक बनने वाली इस रेल लाइन की लंबाई 78.08 किलोमीटर है। इस परियोजना को लेकर पिछले दिनों बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और इस रेल लाइन को जल्द चालू करने का आग्रह किया था।

नई रेल लाइन के बनने से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को को राहत मिलेगी। मालदा डिविजन के अधिकारियों के अनुसार अभी कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट से क्लीयरेंस मिलना बाकी है, लेकिन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बांका के यात्रियों का देवघर से संपर्क और भी आसान हो जाएगा।

अभी देवघर जाने वालों को जसीडीह उतरना पड़ता है

हर साल पटना समेत राज्यभर से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) जलाभिषेक करने जाते हैं। लेकिन उन्हें जसीडीह उतरना पड़ता है। मेन लाइन की ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस रेल लाइन के बनने से पटना से देवघर तक नई ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!