“गांधी सेतु पर दो ट्रकों में टक्कर, चालक की मौत…5 घंटे लगा महा जाम
पटना.न्यू बाइपास पर लगी रही गाड़ियों की कतार, बसों के फंसने से स्कूल नहीं पहुंच सके बच्चे, अभिभावकों को आकर ले जाना पड़ा.गांधी सेतु पर पाया नंबर दो के पास एक ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। पीछे वाले ट्रक का चालक वसीम केबिन में दब गया और उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह 3 बजे हुई। दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वसीम का शव निकाला। हादसे के बाद पटना से हाजीपुर जाने वाली लेन पर जाम लग गया।
इसका असर अनीसाबाद से लेकर गांधी सेतु और गांधी सेतु से जगनपुरा तक पड़ा। न्यू बाइपास से जीरोमाइल तक करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा। इसमें स्कूलों की बसें फंस गईं। बाल्डविन स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बसें फंस जाने से बच्चे नहीं आ सके। छात्रों के अभिभावकों को सूचना दी गई तो वे वहां से घर ले गए। बैरिया बस स्टैंड से ऑटो और दूसरे वाहनों से आने वाले यात्री भी घंटों फंसे रहे।
लोग गाड़ी छोड़ कर जाने लगे पैदल
गांधी सेतु पर भीषण जाम लग जाने की वजह से लोग बस, ऑटो और अन्य वाहनों से उतर गए और पैदल चलने पर मजबूर हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों के हटने के बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ। चैती छठ में घर जा रहे बस सवार यात्री प्रमोद कुमार ने बताया कि जीरोमाइल से गायघाट यात्री शेड तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया है।
ऑटो से हाजीपुर जा रहे काफी संख्या में यात्री उतर कर पैदल निकलने लगे। यही नहीं, शाम सात बजे के बाद फिर से हाजीपुर से पटना आने वाली लेन में दबाव बढ़ गया। इससे ट्रैफिक कंट्रोल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई। शाम में पटना-मसौढ़ी रोड से ही वाहन धीरे-धीरे निकल रहे थे।