Wednesday, April 30, 2025
New To IndiaPatna

“राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज

पटना.चुनाव आयोग ने बीएलए को चुनावी प्रक्रिया और जिम्मेदारी की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों की बैठक में हर जिले से एक-एक बीएलए को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजने को कहा गया। बीएलए की सूची 3 अप्रैल तक देने को कहा। वहीं, दलों ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को देखते हुए प्रशिक्षण की तिथि 16-17 अप्रैल से आगे बढ़ाने की मांग की।

बैठक में राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने राज्यस्तर पर पटना में एवं जिलों में ही प्रशिक्षण देने की मांग की। उसका समर्थन अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने किया। चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव को चुनाव आयोग भेजा जाएगा।

ऐसा प्रशिक्षण पहली बार हो रहा है और अभी केंद्रीय स्तर पर दिल्ली में ही इसकी व्यवस्था की गई है। बैठक में राजद के मुकुंद सिंह, जदयू से अनिल हेगड़े, सीपीआई एमएल से कमलेश शर्मा, लोजपा (रा) से डॉ. सत्यानंद शर्मा आदि शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!