“भोजपुर में संदिग्ध हालत में ASI की मौत:दरभंगा में थे कार्यरत,दस्त के बाद बिगड़ी तबीयत,मौत
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार को संदिग्ध हालत में ASI रामदेव सिंह (57) की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृतक, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी स्व. बबन सिंह के बेटे के रूप में हुई है। फिलहाल वह दरभंगा में कार्यरत हैं।
बिना पोस्टमार्टम के ही ले गए शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह तीन दिन पहले छुट्टी लेकर दरभंगा से वापस गांव आए थे। रविवार की दोपहर उन्हें पहले दस्त हुआ। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी इच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए वापस गांव ले गए। मृतक अपने तीन भाई और दो बहन में तीसरे स्थान पर थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उनके परिवार में पत्नी रीता देवी, दो बेटी अर्चना, प्रीति और दो पुत्र रवि सिंह और आनंद सिंह है। मृतक का बड़ा बेटा रवि सिंह आर्मी में है और वर्तमान में जम्मू में पोस्टेड हैं। छोटा बेटा आनंद सिंह गोवा में स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रीता देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।