“कल्याणपुर में पवन एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पुल संख्या 32 कोयला कुंड गांव के समीप पवन एक्सप्रेस मुंबई से दरभंगा जाने के क्रम में बुधवार की रात एक रेलवे पुल के समीप रुक गई।
जहां युवक की पुल के समीप ट्रेन से अचानक गिरकर मौत हो गई। मृतक का पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कंनौन गांव के स्व. सीता राम झा पुत्र 44 वर्षीय नवीन झा के रूप में हुई है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि रेलवे पुलिस के सामने परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया ।
