Saturday, November 23, 2024
Samastipur

विजिलेंस की टीम ने समस्तीपुर में जमादार को रंगेहाथ पकड़ा,30 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत,भ्रष्टाचार के खिलाफ इस नंबर पर करें शिकायत।

समस्तीपुर।पटना से समस्तीपुर पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सरायरंजन थाना में पदस्थापित जमादार उमेश कुमार सिंह को सोमवार की सुबह 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने जामदार को सरायरंजन थाना में छापेमारी कर अंजाम दिया। जमादार उमेश कुमार सिंह खिलाफ निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें जमादार पर 30 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था।

इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी DSP रैंक के अधिकारी को दी गई। इसके बाद सोमवार को यह टीम भागलपुर पहुंची। जमादार के आसपास पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर पहुंचा और जमादार ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी वहां पहुंच गई।

निगरानी ने हिरासत में ले लिया

DSP एस के मौआर अनुसार, समस्तीपुर के मुक्तापुर निवासी मो. वसीम का स्कॉर्पियो सरायरंजन थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर उस केस में थाना द्वारा गाड़ी सीज कर लिया गया था। उसी संदर्भ में कोर्ट से गाड़ी रिलीज के लिए आए प्रतिवेदन को लिखकर भेजने के नाम पर एएसआई द्वारा ₹30000 घूस मांगी गई थी। इसके बाद पीड़ित ने निगरानी में शिकायत की, जहां सत्यापन में यह सही पाया गया। आज टीम ने एएसआई को ₹30000 घूस लेते हुए रंगे हाथ थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि जिला में निगरानी विभाग की ओर से भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध चलाए गए अभियान में यह कोई पहला मामला नही है। इससे पूर्व भी जिला में एक डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी व कर्मियों को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर चुकी है।

धावा दल का गठन

सरकार द्वारा राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय निगरानी समिति व धावा दल का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है। लोग 0612- 2215344 और 776595326 पर कॉल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसी शिकायत के आधार पर निगरानी टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!