Tuesday, April 1, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:कमरे में फाँसी लगा नवविवाहिता ने किया आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के कमराव माली टोला तकिया चौक के पास बुधवार की देर शाम एक नवविवाहिता महिला का शव घर के रूम में पंखे में रस्सी से लटकता मिला.मृतका की पहचान तकिया चौक निवासी गोपाल दास की पत्नी संगीता कुमारी (20) के रूप में हुई है.वही सुचना पर दरोगा अनु सिंह दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई.

ग्रामीणों ने बताया कि शहर के लोकनाथपुर निवासी महेंद्र दास की पुत्री संगीता की शादी एक साल पहले रीतिरिवाज के साथ गोपाल दास के साथ हुई थी.

 

पिछले छह महीनो से पति बाहर रह कर काम धंधा करता था.सास की भी कुछ माह पहले देहांत हो चूका था. घर पर वृद्ध ससुर व मृतका रहती थी.शाम में आसपास के कुछ लड़किया जब महिला से मिलने गई तो देखा महिला का शव पंखे में रस्सी लगा झूल रहा था.जिसके बाद लड़कियो ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दिया.वही मृतका के भाई दहेज के लिए सुसराल वालो पर हत्या का आरोप लगा रहे थे.

 

इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया.आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!