Tuesday, April 1, 2025
PatnaSamastipur

“दावत ए इफ्तारपार्टी:रमजान भाईचारा का मिसाल है: मोहित यादव

नावकोठी मुख्यालय मेंरमजान के 24 वे रोजे पर राजद के बैनर तले मंगलवार को दावत ए इफ्तारपार्टी का आयोजन किया गया। बखरी विधान सभा स्तर के राजद नेता,विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

श्रद्धा ,भाईचारा और मुहब्बत के साथ रोजाइफ्तारकर समाज के खुशहाली और शांति सद्भाव की सामूहिक दुआ मांगी गयी। राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि हमारा मुल्क संयुक्त तहजीब का है। रमजान एक पवित्र माह है, जो मुसलमानों को एक सच्चा और नेक इंसान बनने की सीख देता है।सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे का अनूठा मिसाल है।

इफ्तारपार्टी से हिन्दू मुस्लिम एकता तथा एक दूसरे के रिवायत और परंपरा को करीब से समझने और एक दूसरे का सम्मान करना सिखाती है। समाज को एकता के सूत्र में पिरोये रखता है। इस तरह केआयोजनसे नेकी पर चलने व बुराइयों को छोड़कर आपसी सौहार्द क़ायम करने की प्रतिबद्धता दर्शाती है। जिला सचिव पशुपति पासवान ने कहा कि सामाजिक समरसता की सीख मिलती है,जहां एक तरफ नफरत का माहौल खड़ा किया गया है। डर और खौफ के साये में लोग पर्व त्योहार मनाने को विवश है। हमें ऐसी ताकत को स्पष्ट संदेश देकर समाज में पौराणिक मूल्यों को स्थापित करना है। रमजान को रहमत और बरकत का महीना है । यह आपसी सौहार्द को विकसित करने का सबसे अच्छा अवसर है।

मौके पर शकील अहमद बेग,प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो, कामेश्वर झा, अब्दुल कुद्दुस,मो नाजिम,विपुल सहनी, सतीश चंद्र पोद्दार,प्राण पासवान,अजय सिंह,प्रो हरेराम सिंह,रामकुमार सिंह,मो काशिफ,मो सोहेल, अशोक साह, नवीन मिश्रा, अर्जुन पासवान,राजकुमार तांती, इंद्रदेव महतो,शंभू प्रसाद चौधरी,पप्पू सिंह, अर्जुन पासवान, मो अमजद, मो सलमान आदि थे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!