Tuesday, April 1, 2025
PatnaSamastipur

“30 मार्च से सोनपुर और समस्तीपुर में बदले जाएंगे ट्रेनों के रैक,मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

समस्तीपुर.सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में 30 मार्च से चार पैसेंजर ट्रेनों के रैक बदले जाएंगे। दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों को डेमू में बदला जाएगा। दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनों को मेमू में बदला जाएगा। 63351/63352 सोनपुर- छपरा- सोनपुर मेमू पैसेंजर को 30 मार्च से 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में बदला जाएगा। इसी तरह, 63353/63354 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर को 75267/75268 सोनपुर- छपरा- सोनपुर डेमू पैसेंजर में बदला जाएगा।

75269/75270 सहरसा- सुपौल- सहरसा डेमू पैसेंजर को 30 मार्च से 63375/63376 सहरसा- सुपौल- सहरसा मेमू पैसेंजर में बदला जाएगा। 75267/75268 सहरसा- समस्तीपुर- सहरसा डेमू पैसेंजर को 63343/63346 सहरसा- समस्तीपुर- सहरसा मेमू पैसेंजर में बदला जाएगा। जम्मूतवी. उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण स्टेब्लिंग लाइन में बदलाव किया जा रहा है।

इसके चलते बरौनी-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 14692 जम्मूतवी- बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 28 मार्च, 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रद्द रहेगी। 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 30 मार्च, 6, 13, 20 और 27 अप्रैल को नहीं चलेगी। इसकी सूचना रेलने ने जारी की है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!