“15 लाख की घूस लेते NHAI का GM गिरफ्तार:बिल पास कराने के लिए मांगे थे पैसे;6 ठिकानों पर रेड,1.18 करोड़ मिले थे
पटना से NHAI के GM रामप्रीत पासवान को CBI ने सोमवार को 15 लाख घूस लेते अरेस्ट किया है। गिरफ्तार रामप्रीत से पूछताछ की गई तो कई खुलासे हुए। इसके आधार पर CBI की टीम ने बिहार-झारखंड के 6 ठिकानों पर रेड की, जहां से 1.18 करोड़ रुपए मिले है।NHAI के क्षेत्रीय कार्यालय के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि ‘पिछले 5 दिनों से रामप्रीत पासवान दफ्तर नहीं आए हैं।’ कार्यालय में अन्य कर्मियों से बातचीत करने पर सभी ने चुप्पी साध ली।
ठिकाने पर चली घंटों छापेमारी
NHAI के GM रामप्रीत पासवान के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, बेगूसराय समेत झारखंड के ठिकानों पर घंटों छापेमारी चली है। इस मामले में झारखंड की एक कंपनी का नाम भी सामने आया है।
सीबीआई बीते कुछ दिनों से जिलों में भी छापेमारी कर रही है।
कंपनी का नाम रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन है। इस कंपनी के GM सुरेश महापात्रा को घूस देने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया है। कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड बिल को पास कराने के नाम पर दोनों के बीच रिश्वत लेन देन का मामला बताया जा रहा है।
12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में CBI ने 22 मार्च 2025 को 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें 6 सरकारी कर्मी और 6 निजी कंपनी के कर्मी शामिल हैं। अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
