Friday, March 28, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

भाभी की हुई हत्या,दलसिंहसराय पुलिस ने देवर को पकड़ बेरहमी से पीटा,मानवाधिकार से किया शिकायत

दलसिंहसराय,अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दलसिंहसराय के वाजिदपुर वार्ड संख्या- 14 निवासी संजीव दास की पत्नी आभा कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया था.जिसे लेकर पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के चचेरे देवर राहुल कुमार(20) को बीते 17 मार्च को दिन के 1 बजे उसके घर से पकड़ कर ले गई.वही दूसरे दिन पुलिस ने छोड़ दिया. राहुल ने पुलिस पर बेहरमी से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया.वह अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत थे. उन्होंने मानवाधिकार आयोग,पुलिस महानिदेशक,पुलिस अधीक्षक एंव डीएसपी को पत्र लिख कर पुलिस द्वारा मारपीट का शिकायत दर्ज करवाया है.

 

राहुल ने बताया की उनकी चचेरी भाभी आभा कुमारी का शव पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया था.जिनकी कुछ बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया था.इसे लेकर 17 मार्च को दिन के 1 बजे उसके घर पर 3,4 गाड़ी पुलिस आई और बोली चलो तुमसे पूछताछ करनी है.रास्ते में दलसिंहसराय थाना से किसी पदाधिकारी ने फोन किया की इसे दलसिंहसराय थाना ले आओ यही पूछताछ करेंगे.

 

दलसिंहसराय थाना के एक कमरे में रात्रि होने पर मेरे साथ 5 से 7 पुलिस बल एवं पदाधिकारी मिलकर बेरहमी से मारपीट करते हुए पैखाना के रास्ते को डंडा से जख्मी कर दिए एवं कमर के नीचे चुतर को डंडा से मारकर खून जमा दिया जिससे काला काला दाग पड़ गया एवं मैं बेहोश हो गया.जिससे मैं मरनाशन की स्थिति में पहुंच गया.डरा धमका कर पुलिस वाला दोष कबूल करने को कह रहा था. जबकि मैंने कुछ नहीं किया है.उसी क्रम में बार-बार बेहोश होता था और मुझ पर पानी छिट छिट कर मुझे होश में लाते थे.
अंत में मुझे उजियारपुर थाना पर लाया गया जहां से मुझे जख्मी हालत में 18 मार्च को रात्रि 10 बजे छोड़ा गया तब मैं अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में अपना इलाज करवाया.राहुल ने बताया की चचेरी भाई भाभी होने के कारण फोन पर बातचीत हुआ था.जिसके पूछताछ के बहाने मुझे थाना पर बुलाकर पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य ने बुरी तरिके से मारा. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध करने की गुहार लगाया है.

वही डीएसपी विवेक कुमार ने बताया की मृतका के मोबाइल से घंटे बात करने सहित कई बिन्दुओ पर शक होने पर मृतका के चचेरे देवर राहुल को पूछताछ के लाया गया था.मारपीट का आरोप गलत है.पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!