“दरभंगा डीआईजी का समस्तीपुर दौरा,पुलिस पर हमले के मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन
दरभंगा पुलिस रेंज की पहली महिला डीआईजी डॉक्टर स्वप्ना गौतम मेश्राम आज यानी मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचीं। सबसे पहले डीआईजी को एसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद स्वप्ना मेश्राम ने समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा के साथ उनके कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वे अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (CCTNS) ब्रांच में गईं, जहां तैनात कर्मियों ने पुलिस स्टेशनों और अन्य पुलिस कार्यालयों की कार्यवाहियों को नागरिक अनुकूल, पारदर्शी, जवाबदेह, कुशल और प्रभावी बनाने के लिए कैसे कार्य कर रही है, उसके बारे में जानकारी ली।
उन्होंने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में सुधार करने की पहल को भी बताया। इसके बाद अपराध और अपराधियों की सटीक एवं तीव्र जांच के लिये जांच अधिकारियों को तकनीकी जानकारियां प्रदान की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए उन्होंने डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज पुलिसिंग व्यवस्था से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि CCTNS जो पुलिस को तकनीकी और सुविधा प्रदान करती है, वहां क्या काम हो रहा है, इन बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
पुलिस पर हुए हमले को लेकर भी दी अपनी प्रतिक्रिया
समस्तीपुर जिले में रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड में हुए पुलिस टीम पर हमला को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर हमने मामले में स्टडी की है। पुलिस पर किए गए हमले के आरोपियों की शैली की पहचान की गई है। साथ ही पहले भी पुलिस टीम पर जो हमले की घटनाएं आईं हैं, उसमें गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। समस्तीपुर में हुए दोनों पुलिस टीम पर हमला मामलों में पुलिस ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। अन्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
