Tuesday, March 18, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

“समस्तीपुर से गुजरने वालीं दो ट्रेनें रद्द:कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव,देखे लिस्ट

समस्तीपुर.रेलवे ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक दिया है। जिसके कारण समस्तीपुर से गुजरने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को विभिन्न तिथियां में रद्द किया गया है। इसके अलावा कोई ट्रेनों का रूट भी बदले गए हैं।

रद्द की गई ट्रेनें

दिनांक 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 और 25 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल नहीं चलेंगी। इसी तरह दिनांक 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 और 28 अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ‌को रद्द रखा जाएगा।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1. दरभंगा से 20, 24, 27 और 31 मार्च व 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूण्डला और अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

2. कटिहार से 20, 24, 27 व 31 मार्च और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 अप्रैल को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल- गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

3. दरभंगा से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

4. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद- कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल और ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

5. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल- लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी कानपुर सेंट्रल और ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

6. बरौनी से 19 मार्च से 29 अप्रैल तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. – प्रयागराज रामबाग – प्रयागराज जं. – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!