“उजियारपुर में इजराइली तकनीक की बोरिंग का डीएम ने किया शुभारंभ, किसानो को किया सम्मानित
उजियारपुर प्रखंड के रामपुर समथू गांव में समथू एफपीओ द्वारा इजरायल के माडर्न इरीगेशन तकनीक के तहत गाड़े गए अत्याधुनिक बोरिंग का शुभारंभ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया। उन्होंने इसे किसानों के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर पांच उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित भी किया गया। इसमें रामपुर समथू के सुरेश प्रसाद सिंह, बेलसंडी के राजीव कुमार सिंह, मालती के कार्तिक कुमार, रेवाड़ी के उदय झा एवं रामपुर समथू के ही रामचंद्र सिंह शामिल हैं।
मौके पर समथू एफपीओ के सीईओ अमरदीप कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि इससे एक साथ 25 किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा और ड्रीप, स्प्रिंकलर व रेन गन सिंचाई की सुविधा भी इसी एक बोरिंग से मिलेगी।
आसपास के 9 किलोमीटर तक आने वाले गांवों के किसानों की भूमि को यह सिंचित करेगा। यही नहीं इसमें लगे सेंसर के कारण न तो पानी की बर्बादी होगी न ही मृदा अपरदन होगा। मौके पर डीपीआरओ रजनीश कुमार राय,जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल,डीएओ डॉ सुमीत सौरभ, जीविका डीपीओ विक्रांत शंकर सिंह, बीडीओ,सीओ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
