दलसिंहसराय:रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू,महावीर चौक से लेकर रेलवे गुमटी तक सड़क मार्ग पर यातायात किया गया ब्लॉक
दलसिंहसराय,शहर की जाम समस्या से लोगो को बहुत जल्द निजात मिलने वाला है.32 नंबर रेलवे गुमती पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है.इसे लेकर महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग पर यातायात ब्लॉक कर दिया गया.हालांकि 32 नंबर रेलवे गुमती खुली रहेगी एंव पैदल और साईकिल, बाइक जाने के लिए रास्ता दिया गया है.थाना रोड से आने जाने वाले 32 नंबर रेलवे गुमती का इस्तेमाल होगा.
वही बड़े और छोटे वाहन को लेकर वैकल्पिक मार्ग बनाए गए है,जिसका इस्तेमाल लोग करेंगे. वैकल्पिक मार्ग संख्या दो जो दलसिंहसराय,रोसड़ा,समस्तीपुर आदि स्थानों पर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन के लिए वरूणापुल – दलसिंहसराय के एस एच 88 के बाजार समिति – काली चौक नए रोड ओवरब्रिज का उपयोग करें.वहीं छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग संख्या दो डैनी चौक होते हुए स्टेट बैंक होते हुए 33 नंबर रेलवे गुमती से दलसिंहसराय, रोसड़ा एवं समस्तीपुर जाने के लिए उपयोग कर सकते है.
अन्य छोटे वाहन के लिए मार्ग संख्या तीन रेलवे स्टेशन एवं निबंधन कार्यालय होते हुए 31 नंबर गुमटी को पार कर दलसिंहसराय- कैदराबाद-मालती पथ से रोसड़ा, मंसूरचक एवं बेगूसराय आदि स्थानों के लिए मार्ग का उपयोग कर सकते है.
100 से ऊपर दुकानदारो के रोजी रोटी की चिंता।
वही पुल बनने कि बात से स्थानीय लोगों में उत्साह है तो मालगोदाम रोड स्थित दुकानदारो में निराशा है.सड़क मार्ग बंद होने से 50 से ऊपर दुकानदारो के रोजी रोटी बंद होने कि चिंता सता रही है.दुकानदारो का कहना है कि बड़े वाहनो पर रोक लगा कर छोटे वाहनो को आने जाने दिया जाना चाहिए ताकि सभी का रोजी रोटी चलता रहे.तो कई बड़े थोक दुकानदार अपनी वकल्पिक जगह देख रहे है.
नए नक्शे के अनुसार महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग किनारे निजी दुकान को क्षति नहीं पहुंचाया जा रहा है.जिससे दुकानदारो ने राहत कि सांस ली है परन्तु दो पहिया वाहनो की प्रवेश की माँग सभी दुकानदारो ने प्रशासन से किया है.वही गुमटी के दूसरी तरफ गंज रोड से हॉस्पिटल रोड तक पुल बनना है.जिसमें 100 दुकानदार और निजी गृह मालिक इससे प्रभावित होंगे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
