Monday, March 17, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatnaSamastipurVaishali

“स्पेशल ट्रेनों का परिचालन:रेलवे ने बरौनी से ट्रेन चलाने का लिया फैसला

“स्पेशल ट्रेन:होली मनाने के लिए घर आए यात्रियों को वापसी में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है। होली के बाद होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे बरौनी जंक्शन से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जबकि 20 अन्य स्पेशल ट्रेनें बरौनी के रास्ते से गुजरेंगी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को सफर में दिक्कत न हो। विभिन्न गंतव्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

ट्रेन नंबर-04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 17 मार्च को रात 8.00 बजे बरौनी से खुलेगी तथा हाजीपुर-छपरा-बलिया- वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते 18 मार्च को शाम 7.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 18 मार्च को बरौनी से रात 11.45 बजे खुलेगी तथा किउल-झाझा-चितरंजन-धनबाद-रांची- राउरकेला-रायगड़ा के रास्ते शुक्रवार 21 मार्च को सुबह 3.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09012 बरौनी-उधना स्पेशल आज रविवार की रात 10.30 बजे बरौनी से खुलकर हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 9.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च को सहरसा से रात 11.55 बजे खुलकर बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते अगले दिन रात 11.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05575 सहरसा-आनंद विहार होली स्पेशल 17 मार्च को सुबह 9.30 बजे सहरसा से खुलकर बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 6.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च को सहरसा से सुबह 10.00 बजे खुलकर बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते अगले दिन शाम 6.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-055012 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल 17 मार्च को दरभंगा से दोपहर 12.05 बजे खुलकर समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर के रास्ते अगले दिन सुबह 5.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से रात 11.00 बजे खुलकर दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारासी-भुसावल के रास्ते बुधवार को दोपहर 2.30 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 19 मार्च को जयनगर से दोपहर 3.30 बजे खुलकर दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते अगले दिन रात 11.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 19 मार्च को जोगबनी से सुबह 9.45 बजे खुलकर पूर्णिया-कटिहार-बरौनी -हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन दोपहर 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 22 मार्च को जोगबनी से सुबह 9.45 बजे खुलकर पूर्णिया-कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को कामख्या से रात 10.45 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते रविवार को सुबह 8.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-02526 आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से शाम 5.20 बजे खुलकर डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) मंगलवार को अहले सुबह 3.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा 1 अप्रैल को कटिहार से रात 00.15 बजे खुलकर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-झांसी-उज्जैन-सूरत के रास्ते बुधवार की शाम 6.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05059 कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को कोलकाता से सुबह 5.00 बजे खुलकर झाझा-किउल-बरौनी-हाजीपुर-सीवान-थावे-गोरखपुर के रास्ते रविवार को दोपहर 3.45 बजे लालकूंआ पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 15 एवं 22 मार्च को बीकानेर से सुबह 5.30 बजे खुलकर डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते तीसरे दिन सुबह 3.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 17 एवं 24 मार्च को गुवाहाटी से रात 8.30 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते तीसरे दिन शाम 5.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से सुबह 9.10 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते) अगले दिन शाम 7.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 20 मार्च को गोरखपुर से रात 9.30 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05633 नारंगी-गोरखपुर होली स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से दोपहर 1.20 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते शुक्रवार को दोपहर 1.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05634 गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 8.55 बजे खुलकर हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते शनिवार को 23.10 बजे नारंगी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से 11.40 बजे खुलकर शनिवार को रात 00.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 20 मार्च को फारबिसगंज से सुबह 9.00 बजे खुलकर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर के रास्ते तीसरे दिन रात 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यात्रियों को सफर करने में परेशानियों से मिलेगी राहत

बता दें कि हर साल होली के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट और भीषण अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार रेलवे के इस कदम से लोगों को राहत मिलेगी और वे सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!