“पटना में होली पर मंदिर में तोड़फोड़:नशे में धुत हिन्दू युवकों ने पहुंचाया नुकसान, एक गिरफ्तार
पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीर गंज में होली के दिन कुछ युवकों ने नशे की हालत में शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। रविवार को इस मामले में एक युवक गिरफ्तार हुआ है।
घटना शनिवार रात की है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने मामले में पांच नामजद और 3-4 अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने मंदिर में घुसकर न केवल शिवलिंग बल्कि अन्य धार्मिक वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया।
शिकायत में शुभम कुमार, शत्रुघन कुमार, छोटू रविदास और दिलीप रविदास का नाम शामिल है। ग्रामीणों का मानना है कि यह घटना गांव की शांति भंग करने का प्रयास है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
