“बेगूसराय निवासी की असम में संदिग्ध मौत:गांव लाई गई लाश
बेगूसराय.असम के जोरहाट शहर में गाड़ी चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। मृतक बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामजतन पासवान का 35 वर्षीय बेटा बबलू पासवान है। आज मृतक का शव गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा घाट पर किया गया।
जहां बबलू के नाबालिग बेटे चिराग ने मुखाग्नि दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बबलू पासवान करीब 20 वर्षों से जोरहाट में ट्रक चलाता था। उसके काम से खुश होकर राधा कृष्ण फ्लोर मिल के मालिक महेश वेरिया ने करीब 10 साल पहले उसे अपने निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया था।
वह हमेशा मलिक के साथ ही रहता था। शुक्रवार को मालिक ने स्टेशन पहुंचाने को कहा तो बबलू ने सिर में तेज दर्द और चक्कर आने की बात कही। इसके बाद आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को मौत हो गई। मौत की सूचना जब परिजनों को मिली। गांव के कुछ लोग जोरहाट में रहते हैं। उन्हें भेजा गया, लेकिन तब तक बबलू की मौत हो चुकी थी।
कुछ दिन पहले वो अपने गांव आया था
वहां से पोस्टमॉर्टम के बाद आज लाश गांव लाया गया। परिजनों का कहना है बबलू कोई नशा नहीं करता था, किस परिस्थिति में घटना हुई पता नहीं। लाश का पोस्टमॉर्टम करवा कर हमें भेजा गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। 15 दिन पहले बबलू जब मालिक के परिवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान करवा कर लौट रहा था तो उस समय घर आया था।
जल्दी ही फिर से कुछ दिनों की छुट्टी में आने की बात कही थी, लेकिन आज उसकी लाश आई है।
घर का इकलौता कमाने वाला था
बबलू अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला इकलौता सदस्य था। अब उसके 3 बच्चे चिराग, मारुति और आस्था के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रामशंकर पासवान, नीरज नवीन, लोजपा नेता संजय पासवान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
