Saturday, March 15, 2025
Patna

मुंगेर में ASI की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में अपराधी को मारी गोली

Munger ASI Murder: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार संतोष कुमार सिंह की आज (शनिवार) इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार देर रात बदमाशों ने सिर पर धारदार हथियार से मारकर ASI को घायल कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने अपराधी गुड्डू यादव को एनकाउंटर में घायल किया है. घायल गुड्डू के दाएं पैर में गोली लगी है. साथ ही इस मामले में मुंगेर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमें एक महिला शामिल है. मृतक संतोष कुमार सिंह कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे. वहीं शहीद ASI संतोष कुमार का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी.

बकरी को बचाने में पलटी पुलिस की गाड़ी
इस मामले में एसपी सय्यद इमरान मसूद ने बताया कि मामले में गिरफ्तार एक अपराधी गुड्डू यादव को साथ लेकर पुलिस मुफसिल थाना के बाकरपुर जा रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी बकरी को बचाने में पलट गयी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मौके का फायदा उठा कर अपराधी गुड्डू यादव जवान सैफ अली की रायफल लेकर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. अपराधी को फायरिंग करता देख पुलिस ने अपराधी गुड्डू को चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा में गोली मारी. इस घटना में अपराधी गुड्डू यादव के दाएं पैर में गोली लगी है. एसपी ने आगे बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विवाद सुलझाने गए दारोगा पर हुआ था हमला
दरअसल, 14 मार्च की रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है. सूचना के बाद जमादार संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. वो दोनों पक्ष को समझने का प्रयास कर रहे थे कि इस बीच एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर कई जगह हमला कर दिया. घटना के बाद जमादार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से देर रात पटना के पारस अस्पताल रेफर किया गया था. आज सुबह इलाज के दौरान ASI ने दम तोड़ दिया.

मुंगेर में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
मृत दारोगा संतोष कुमार सिंह के शव को मुंगेर लाया जा रहा है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और मुंगेर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!