“होली पर रेलवे की सौगात:पटना-हैदराबाद समेत 4 रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,30 मार्च तक सेवाएं
होली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे ने चार प्रमुख मार्गों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसका फायदा बिहार आने वाले यात्रियों को मिलेगा।
पटना-हैदराबाद रूट पर स्पेशल ट्रेन
पटना-हैदराबाद रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 03253, 17 से 28 मार्च तक हर सोमवार और बुधवार को पटना से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में दो ट्रेनें चलेंगी। एक 19 से 28 मार्च तक बुधवार को रात 11 बजे और दूसरी 21 से 30 मार्च तक शुक्रवार को रात 9 बजे हैदराबाद से रवाना होंगी।
दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन
दरभंगा-अजमेर रूट पर ट्रेन संख्या 05273, 22 और 29 मार्च को दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से चलेगी। यह सीतामढ़ी, गोरखपुर, मथुरा होते हुए अगले दिन रात 10:30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 23 और 30 मार्च को रात 11:45 बजे अजमेर से रवाना होगी।
बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन
बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 15 और 22 मार्च को सुबह 5:30 बजे बीकानेर से चलेगी। यह जयपुर, प्रयागराज, पटना होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 17 और 24 मार्च को रात 8:30 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी।
सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
सहरसा-अमृतसर रूट पर एक स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को शाम 7 बजे सहरसा से चलेगी और अगले दिन सुबह 2:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी की ट्रेन 18 मार्च को सुबह 4 बजे अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
